स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा, बांटी दवाइयां
चंदौली जिले के शहाबगंज में कर्मनाशा नदी में आई बाढ के कारण सबसे ज्यादा जेंगुरी व केरायगांव चपेट में आये थे। पानी निकलने के साथ जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। जिससे पानी जनित संक्रामक बिमारियों के बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है।
शुक्रवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर निलेश मालवीय स्वास्थ्य टीम के साथ गांव का दौरा किया। इस दौरान ग्रामीणों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही, लोगों को पानी उबालकर पीने, ताजा खाना खाने व आसपास पानी जमा न होने पाएं का हिदायत दिया। वही खुले में शौच जाने की प्रवृत्ति बंद करने का निर्देश।
शौच के बाद हाथ साबुन से धोने की अपील किया। जिससे संक्रामक बिमारियां पैदा होने की आशंका खत्म हो जाए। यदि किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या आएं तो ,तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंच कर इलाज कराये
वही दोनों गांव के लोगों को पैरासिटामोल टैबलेट, ओआरएस का पैकेट का वितरण किया गया। वही खुले स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। इस अवसर पर एचीओ अमर सिंह, महेश कुमार कुरील, सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।