पंडित बच्चन जी महाविद्यालय में होगी इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता, तैयारी के लिए आयोजकों ने किया मंथन
बच्चन जी महाविद्यालय उसरी में होगा आयोजन
भारतीय इतिहास संकलन समिति करा रही प्रतियोगिता
इतिहास दिवस को भव्य रूप से मनाए जाने की तैयारी
चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत पंडित बच्चन जी महाविद्यालय उसरी में भारतीय इतिहास संकलन समिति काशी प्रांत द्वारा इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता एवं इतिहास दिवस को भव्य रूप से मनाए जाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
बैठक में मुख्य अतिथि संजय राष्ट्रीय सह संगठन सचिव अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना भारत संजय श्रीहर्ष मिश्र ने कहा कि इतिहास का संबंध किसी एक विषय या विचारधारा तक सीमित नहीं है ,अपितु इसमें राष्ट्र का शाश्वत मूल्य व्यक्त होता है। राष्ट्र की आत्मा, राष्ट्र की चीति ही इतिहास का विषय है। युवा पीढ़ी को अपने राष्ट्र के वास्तविक इतिहास से परिचित कराने का दायित्व सदैव पुरानी पीढ़ी का रहा है।
विशिष्ट अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय की प्रोफेसर प्रियंका सिंह ने कहा कि संस्कृति एवं इतिहास के महत्वपूर्ण तथ्यों का अभ्यास एवं प्रचार प्रसार अपने देश के प्रति लगाव पैदा करेगा और युवाओं को राष्ट्र सेवा हेतु प्रोत्साहित करेगा। इतिहास संकलन समिति के कोषाध्यक्ष प्रोफेसर इंद्रबहादुर सिंह ने विषय का प्रवर्तन करते हुए इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की। कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन दिसंबर एवं जनवरी माह में किया जाएगा। जिसमें माध्यमिक, स्नातक, परास्नातक के विद्यार्थी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता का आयोजन जनपद में तीन चरण में प्रस्तावित है, प्रतियोगिता में इतिहास , संस्कृति और सामान्य ज्ञान के प्रश्न सम्मिलित होंगे। प्रोफेसर उदय शंकर झा ने कहा कि इतिहास राष्ट्र का प्राण शक्ति है। इसके लेखन को परिष्कृत किया जाना अति आवश्यक है। महिला इतिहासकार परिषद अध्यक्ष डॉक्टर कलावती ने भी बैठक को संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रबंधक राम प्रकाश यादव, विकास कुमार पांडेय, अनिल कुमार सिंह , अम्ब्रेश तिवारी , प्रधानाचार्य विजय कुमार मौर्य, राजाराम गिरी, विवेक पांडेय,शिवमूर्ति तिवारी , सतीश कुमार पांडेय, अजय कुमार पांडेय, रणजीत सिंह, प्रीति उपाध्याय, संदीप प्रजापति, संध्या मौर्य, संदीप विश्वकर्मा, जैनेंद्र कुमार, अमित कुमार पांडेय एवं महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही। बैठक की अध्यक्षता चंद्रशेखर पांडेय एवं गुलाब मिश्र ने सत्रवार किया। संचालक अभिषेक कुमार पांडेय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उत्तम द्विवेदी ने किया।