पुलिस ने पत्रकारों के साथ मनायी होली, एक दूसरे को दी भाई चारे के त्यौहार की बधाई

चकिया कोतवाली परिसर में पहली दफा पत्रकारों तथा पुलिस प्रशासन के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से होली मिलन का समारोह किया गया।
 

चकिया कोतवाली परिसर में पत्रकारों और पुलिस कर्मियों के बीच होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

जमकर उड़े अबीर गुलाल

एक दूसरे से गले मिलकर सभी ने दी होली की शुभकामनाएं

देखें तस्वीरें

चंदौली जिला के चकिया कोतवाली परिसर में बुधवार की शाम पुलिस और पत्रकारों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।इस दौरान पत्रकारों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति सहित कई पुलिस कर्मियों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वहीं दोनों पुलिस अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों ने पत्रकारों को भी अबीर गुलाल लगाया, गले मिले और हृदय से होली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

इस दौरान कोतवाली परिसर में घंटों जमकर अबीर गुलाल उड़े, और सभी ने होली की खूब मस्तियां काटी। बता दें कि चकिया कोतवाली परिसर में पहली दफा पत्रकारों तथा पुलिस प्रशासन के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से होली मिलन का समारोह किया गया।

   इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष त्रिपाठी  कोतवाली प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति, अरुण गिरी सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहें। वहीं पत्रकारों में गोविंद केशरी, प्रेम शंकर त्रिपाठी, धर्मेंद्र जायसवाल, लोकेश पांडेय, ज्ञान प्रकाश द्विवेदी, वैभव मिश्रा, मुरली श्याम, तरुण भार्गव, अंबुज मोदनवाल, अरुण कुमार, अवधेश कुमार, त्रिनाथ पांडेय, देवा सरकार, प्रशांत कुमार, संंदीप गुप्ता, रितिक, छुन्ना गुरु, लोकपति सिंह, उमाशंकर मौर्य सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।