इलिया थाना के डेहरी कला गांव में भी एक दिन पहले जल गयी होलिका, जारी है शरारती तत्वों की हरकत    ​​​​​​​

चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र के डेहरी कलां गांव में बुधवार की शाम अवांछनीय तत्वों ने होलिका में आग लगा दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह मौके पर पहुंच गई
 
gjfj

अवांछनीय तत्वों ने एक दिन पूर्व ही लगा दी होलिका में आग

गांव में तनाव के माहौल को देखकर पुलिस चौकन्नी

 पुलिस ने आनन फानन में दूसरी होलिका कराई स्थापित

अराजक तत्वों पर जल्द होगी पुलिस की कार्रवाई

चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र के डेहरी कलां गांव में बुधवार की शाम अवांछनीय तत्वों ने होलिका में आग लगा दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह मौके पर पहुंच गई और आनन फानन में दूसरी होलिका स्थापित कराकर माहौल को शांत कराया।

  बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डेहरी कलां गांव के चौहान बस्ती में होलिका स्थापित की गई थी। इसी बीच किसी अवांछनीय तत्वों ने एक दिन पूर्व बुधवार को ही होलिका में आग लगा दी। जलती होलिका देखकर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद हो गए और पुलिस को सूचना दी। समय के पूर्व होलिका जलने की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गयी और तनाव के माहौल को देखते हुए लोगों को समझा बूझाकर पुनः दूसरी होलिका स्थापित कराया। तब जाकर माहौल शांत हुआ। 

 वहीं समय के पूर्व होलिका जलाये जाने को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है। लोगों का कहना है कि होली हमारी संस्कृति एवं सनातनी परंपरा है। इसके साथ खिलवाड़ किए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। जबकि पुलिस इस मामले को दबाने के प्रयास में लगी हुई है।