फर्जी अस्पताल को नायब तहसीलदार ने किया सीज, मौका पाकर भागे सभी कर्मचारी
 

अचानक छापेमारी से बिना मान्यता संचालित अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। अस्पताल संचालन व मरीजों के बारे में पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नही दे सके।
 

मरीज के परिजनों ने SDM व CMO से की थी शिकायत

लापरवाह आशाओं के खिलाफ भी होगी कार्यवाही

डिप्टी सीएमओ और पुलिस को देखकर अस्पताल कर्मी मौके से हुए फरार

चंदौली जिले के शहाबगंज में नायब तहसीलदार आशुतोष राय व डिप्टी सीएमओ डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बिना मान्यता के संचालित अस्पताल को सीज कर दिया। वहीं कार्रवाई से अस्पताल कर्मी फरार हो गए। छापे की सूचना मिलते ही फर्जी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से 500 मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत अतायस्तगंज  के मौजा में एक निजी मकान में बिना मान्यता के अस्पताल का संचालन हो रहा था। जहां गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन कर प्रसव कराने का कार्य किया जाता है। आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से गंभीर रूप से प्रसव पीड़ा से पीड़ित मरीजों को वहां भेजकर प्रसव कराया जाता है।

बताया जा रहा है कि बुधवार को सुल्तानपुर की रेशमा व गोविन्दीपुर की सुमन उनकी आशाओं ने भर्ती कराया था। अस्पताल कर्मियों द्वारा आपरेशन के नाम पर अधिक पैसे की मांग करने पर रेशमा के पति शमशेर ने एसडीएम चकिया व सीएमओ चन्दौली को मोबाइल से शिकायत दर्ज कराया।

 सूचना के आधार पर नायब तहसीलदार आशुतोष राय व डिप्टी सीएमओ जेपी गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ दोपहर में अस्पताल पर धमक पड़े। अचानक छापेमारी से बिना मान्यता संचालित अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। अस्पताल संचालन व मरीजों के बारे में पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नही दे सके।

इस दौरान मौके का फायदा उठाकर कर्मचारी फरार हो गए। जबकि भर्ती गर्भवती महिलाओं ने अपने गांव में नियुक्त आशा द्वारा इस अस्पताल में भर्ती कराने की बात कहीं। भर्ती मरीजों को एम्बुलेंस से उचित इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। वहीं गेट पर ताला लगाकर सील कर दिया गया।

वहीं डिप्टी सीएमओ ने ऐसे लापरवाह आशाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर निलेश मालवीय, डाक्टर रजनीश, लेखपाल शैलेन्द्र शंकर सिंह, एसआई रामचन्द्र शाही सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।