बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की रैली, मतदाताओं की जागरूकता के लिए रैली
​​​​​​​

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड में लोकसभा चुनाव को लेकर जिलानिर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप योजना अर्न्तगत मतदाता जागरूकता रैली शनिवार को  बाल विकास  एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा निकाली गयी।
 

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजन

युवा , बुजुर्ग  और महिलाओं को मतदान करने की अपील

बाल विकास  एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा निकाली गयी रैली 

 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड में लोकसभा चुनाव को लेकर जिलानिर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्वीप योजना अर्न्तगत मतदाता जागरूकता रैली शनिवार को  बाल विकास  एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा निकाली गयी। रैली में  बाल विकास अधिकारी आनन्द सिंह सुपरवाइजर  व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं  ने भाग लिया। रैली के माध्यम से युवा , बुजुर्ग  और महिलाओं को मतदान करने की अपील किया गया।

इस दौरान बच्चे जोरदार तरीके से ये नारे लगा रहे थे...बुर्जुग हो या नौजवान सभी करें मतदान, मतदान नहीं महादान है, मजबूत लोकतंत्र की पहचान है। बच्चे नारे लगाते आगे की ओर बढ़ते चले जा रहे थे।

रैली को खण्ड विकास अधिकारी दिनेश  सिंह  ने  हरी झंडी दिखाकर ब्लॉक मुख्यालय से  रवाना किया।  रैली ब्लॉक मुख्यालय से प्रारम्भ   होकर  सेमरा बस स्टैंड से होते हुए बाल विकास पुष्टाहार  विभाग के कार्यालय  पर पहुंच कर सम्पन्न हुयी।

इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी आनन्द सिंह ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिये मतदान कर सभी मतदाताओं को राष्ट्रधर्म का पालन करना चाहिए। 18वर्ष के उपर सभी मतदाता मतदान में अवश्य भाग लेकर अपने मताधिकर का प्रयोग करना चाहिए। मतदान किसी भी दवाव में नहीं बल्कि स्वतंत्र मस्तिष्क से करना चाहिए।

इस दौरान एडीओ आईसबी अजय सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद भारती, शशी यादव, गीता तिवारी, संजय कुमार, अनिल मालवीय, गीता गुप्ता, कंचन, मीना सिंह, पुष्पा देवी, आरती, हौसला, निर्मला सहित  आंगनवाड़ी  कार्यकर्ती उपस्थित थीं।