सैनिक के घर पहुंचकर इंश्योरेंस कंपनी के अफसरों ने परिजनों को सौंपा 13 लाख रुपए का चेक
जवान के परिजनों को जीवन बीमा का भुगतान
चंदौली जिले के चकिया तहसील क्षेत्र की एस०बी०आई० लाइफ इंश्योरेंस ने पिछले दिनों नक्सली हमले में शहीद हुए जवान के परिजनों को जीवन बीमा का क्लेम भुगतान कर दिया है।
बताते चलें कि चकिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ठेकहां गांव निवासी धर्मदेव कुमार गुप्ता पुत्र मल्लू साव सीआरपीएफ में छत्तीसगढ़ में तैनात था। धर्मदेव कुमार गुप्ता पिछले दिनों हुए नक्सली हमले में देश के लिए शहीद हो गया था। धर्मदेव कुमार गुप्ता ने शहीद होने से कुछ ही दिन पहले एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस से एक जीवन बीमा पॉलिसी खरीदी थी।
घटना की जानकारी होने पर एसबीआई लाइफ के स्थानीय कार्यालय वाराणसी ने स्वयं पहल कर इस पॉलिसी का क्लेम भुगतान कर दिया है। कंपनी के उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह ने इस क्लेम भुगतान को शहीद को एक श्रद्धांजलि के रूप में रेखांकित किया।
इस संबंध में मण्डलीय प्रबंधक नितेश कुमार ने कहा कि ऐसे विपरीत समय में ही जीवन बीमा का वास्तविक महत्व पता चलता है। स्थानीय क्षेत्र प्रबंधक प्रियांशु गुप्ता ने शहीद के गांव ठेकहां पहुंचकर उनके पत्नी व बच्चों सहित अन्य परिजनों से मिलकर 13,19,846 रूपये की क्लेम की राशि सौंपी और लोगों को ऐसे ही विपरीत समय के लिए जीवन बीमा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान सजाउद्दीन, बीमा सलाहकार राज जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहें।