जन अधिकार पार्टी ने कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध, रेप की शिकार मासूम को न्याय मिलने तक संघर्ष रहेगा जारी
 

जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने चकिया विधानसभा के सरैया से सैदूपुर बाजार होते हुए मनकपड़ा तिराहे तक 1 किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया
 

जन अधिकार पार्टी ने कैंडल मार्च निकालकर जताया विरोध

रेप की शिकार मासूम को न्याय मिलने तक संघर्ष रहेगा जारी

चंदौली जिले के चकिया तहसील अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. बाबू सिंह कुशवाहा के निर्देशानुसार जनपद मिर्जापुर में 26 दिसंबर को 9 साल की एक छोटी सी बच्ची ज्योति मौर्या का रेपकर हत्या कर दी गई। जिसके विरोध में बुधवार की देर शाम जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने चकिया विधानसभा के सरैया से सैदूपुर बाजार होते हुए मनकपड़ा तिराहे तक 1 किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया, तथा मृत बेटी को शोकसभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं बेटी को न्याय मिलने तक इस लड़ाई को जारी करने का संकल्प लिया गया।


इस कैंडल मार्च के दौरान विधानसभा सलाहकार रामभजन मौर्य विधानसभा महासचिव श्रवण मौर्य,विधानसभा सचिव हीरावन पाल,वरिष्ट नेता व प्राध्यापक लालजी मौर्य,पूर्व प्रधान शिवशंकर मौर्य,नंदलाल मास्टर,बासुदेव मौर्य,ओमचंद्र प्रकाश उर्फ बच्चू मास्टर,शैलेश मौर्य कमलेश मौर्य,दशरथ मौर्य,रामदुलारे मौर्य,जितेंद्र मौर्य राजू पांडेय,भोला बिंद सहित अनेको वरिष्ठ जन मौजूद रहे।