पंचायत भवन पर जनचौपाल का हुआ आयोजन, आवास-शौचालय की मांगने वालों लगी भीड़
 

एडीओ समाज कल्याण ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजना ग्रामीणों की भलाई के लिए चलाए जा रही हैं, उनको बिना किसी भेदभाव किए उपलब्ध करा दिया जाय।
 

ढोढ़नपुर गांव में जनचौपाल का आयोजन

सराकरी योजनाओं की दी गयी ग्रामीणों को जानकारी

आवास-शौचालय-गौशाला मांग रहे हैं लोग

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के ढोढ़नपुर गांव में शुक्रवार को जनचौपाल का आयोजन पंचायत भवन के परिसर में एडीओ समाज कल्याण राजकुमार चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। चौपाल में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बाबत ग्रामीणों को जानकारी दी गयी।

बताया जा रहा है कि यहां चौपाल में सबसे ज्यादा प्रार्थना पत्र आवास व शौचालय के लिए पड़े। एडीओ समाज कल्याण ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजना ग्रामीणों की भलाई के लिए चलाए जा रही हैं, उनको बिना किसी भेदभाव किए उपलब्ध करा दिया जाय। चौपाल में आवास के लिए 38 प्रार्थना पत्र, शौचालय के लिए 24, गौशाला के लिए 12,पेंशन के लिए 6 व राशनकार्ड के बनवाने के लिए तीन प्रार्थना पत्र पड़े।

इस दौरान एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, ग्राम प्रधान राम अशीष मौर्य, सचिव राजेंद्र भारती, राकेश कुमार, रोजगार सेवक लाल बहादुर, संतोष शर्मा सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।