सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या को लेकर ग्रापए संगठन के पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा पत्रक

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
हत्यारों की गिरफ्तारी और कठोर सजा देने की उठी मांग
परिजनों को मुआवजा और सुरक्षा देने की मांग पर जोर
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन चंदौली जिला के चकिया तहसील इकाई के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा को राज्यपाल के नाम संबोधित लिखित पत्रक सौंपते हुए यूपी के सीतापुर जनपद में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की नृशंस हत्या करने वाले हत्यारों की गिरफ़्तारी करने के साथ ही कड़ी से कड़ी सजा दिलाने व परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की।
पत्रकारों ने कहा कि सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की नृशंस हत्या लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की हत्या है। यह किसी व्यक्ति की हत्या नहीं बल्कि चौथे स्तंभ की मान मर्यादा और सम्मान को अपना अभियान मानकर सामाजिक चेतना के लिए बिना किसी सुरक्षा,डर,व निर्भिकता से लोगों की आवाज उठाते रहने वाले पत्रकारों के लिए खुली चुनौती है। और सरकार के लिए उसके मुंह पर कालिख भी है।
कहा कि पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर शोषितों के हक और अधिकार के लिए दिन-रात काम करते हैं इसके बावजूद पत्रकारों के सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है जो बहुत ही दुखद है। मांग किया कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई की हत्या करने वाले अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए तथा सरकार के परिजनों को जान मार के सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए पीड़ित परिवार को कम से कम दो करोड रुपए की आर्थिक मदद की जाए मान्यता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के साथ अन्य पत्रकार संगठन एकजुट होकर देशभर में आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
एसडीएम दिव्या ओझा ने पत्रकारों का आश्वासन देते हुए कहा कि पत्रकारों की भावनाओं को शीघ्र ही महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।
इस दौरान पत्रकार रतीश कुमार, विनोद कुमार, इबरार अली, प्रदीप उपाध्याय, मंगला सिंह, मिथिलेश कुमार, कार्तिकेय पाण्डेय,सद्दाम खान, धर्मेन्द्र जायसवाल,श्याम सिंह यादव, मुहम्मद तस्लीम सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।