जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, उद्घाटन मैच में शहाबगंज ने सुरौली को हराया

इस आयोजन से युवाओं में कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने की रुचि बढ़ेगी। युवा खेल के द्वारा गांव के साथ देश का नाम रोशन करेंगे।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज कस्बे में शनिवार को एकेएस कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्रामप्रधान रामजीत साहनी ने फीता काट कर किया। वही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त प्रतियोगिता प्रारम्भ कराया। उद्घाटन मैच शहाबगंज व सुरौली के बीच 30 प्वाइंट का मैच खेला गया। जहां शहाबगंज की टीम ने सुरौली को पांच प्वाइंट से हराया।

मुख्य अतिथि ने रामजीत साहनी ने कहा कि आज का युवा खेल से विमुख होता जा रहा है,  जबकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का मुख्य खेल कबड्ड़ी है।इस आयोजन से युवाओं में कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने की रुचि बढ़ेगी। युवा खेल के द्वारा गांव के साथ देश का नाम रोशन करेंगे। वही शारीरिक रूप से मजबूत बनाने में भी कारगर होंगे।

इस अवसर पर दीपक सोनकर, किशन, करन, रजत, अविनाश, अयोध्या, शमशाद, प्रिंस, रामबाबू, पवन सचिन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरुण गुप्ता ने किया।