चकिया में कजरी महोत्सव का कार्यक्रम हुआ शुरू,विधायक कैलाश खरवार ने किया शुभारंभ 
 

अच्छी प्रस्तुति करने पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गायक कलाकारों को स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया जाएगा। 
 

चकिया में  उपजिलाधिकारी आवास परिसर में वटवृक्ष तले कई वर्षों पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार ज्ञात कजरी महोत्सव के आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश खरवार द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें मुख्य रुप से कार्यक्रम का शुभारंभ बलिया कला गांव के कवि मंगला सिंह चौहान द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से नगर पंचायत के प्रशासक उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद यादव एवं अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम द्वारा मुख्य अतिथि कैलाश आचार्य, भाजपा जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, समाजसेवी गौरव श्रीवास्तव इत्यादि लोगों को माल्यार्पण एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।

वही आपका बताते चलें कि लगभग पिछले 109 वर्षों से चली आ रही पुरानी परंपरा के अनुसार हो रहे कजरी महोत्सव में चंदौली जनपद सहित कई अन्य जनपदों आए हुए महिला एवं पुरुष गायक कलाकारों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा। जो किरण कार्यक्रम देर रात 12 बजे तक चलता रहेगा जिसमें कार्यक्रम समाप्त होने के बाद निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय लिए जाने के बाद अपनी अच्छी प्रस्तुति करने पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले गायक कलाकारों को स्मृति चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया जाएगा। 

वही आपका बताते चलें कि विराट कजरी महोत्सव देखने वाले लोगों की भीड़ काफी तादात में लग चुकी है और लोग गायक कलाकारों द्वारा किए जाने वाले प्रस्तुति की खूब आनंद ले रहे हैं।