भीषमपुर में मां कोट भवानी की हुई स्थापना, 108 कन्याओं ने निकली कलश यात्रा
 

108 कलश के साथ कन्याओं ने पूरे गांव में भ्रमण के पश्चात संपूर्ण मंत्रोच्चार के साथ मां भवानी के नए मूर्ति की विधि सम्मत प्राण प्रतिष्ठा हुई। वहीं सायंकाल गीत संगीत एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
 

 मां कोट भवानी नई संगमरमर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

108 कलश के साथ कन्याओं ने पूरे गांव में भ्रमण

सायंकाल गीत संगीत एवं भंडारे का आयोजन

चंदौली जिला के चकिया विकास खंड अन्तर्गत भीषमपुर गांव में मां कोट भवानी नई संगमरमर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। चैत्र नवरात्र के सप्तम दिवस पर सोमवार को ग्राम पंचायत भीषमपुर में मां कोट भवानी मंदिर में नये मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई।

जिसमें 108 कलश के साथ कन्याओं ने पूरे गांव में भ्रमण के पश्चात संपूर्ण मंत्रोच्चार के साथ मां भवानी के नए मूर्ति की विधि सम्मत प्राण प्रतिष्ठा हुई। वहीं सायंकाल गीत संगीत एवं भंडारे का आयोजन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा में सैकड़ो ग्रामीण साक्षी बने एवं शुभ बेला में मां का आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने वाले में सरस्वती, त्रिभुवन मौर्य, अजय गुप्ता, ग्राम प्रधान अरविंद गुप्ता, रामभरोस मौर्य, चंद्रावती मौर्य, रामप्रसाद गुप्ता, संतोष विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, भोनू शर्मा, गरीब पासवान, रामजनम सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल रहे।