इलिया कस्बा में गायत्री महायज्ञ, निकाली गई 24 कुंडीय कलश यात्रा
 

 यात्रा के दौरान मां दुर्गा, लक्ष्मी, काली, हनुमान जी, राम दरबार  एवं हवन करते हुए ऋषिगण की झांकी,रथ,घोड़े तथा डीजे द्वारा निकाली गई, जो यज्ञ स्थल से चलकर पूरे कस्बा का भ्रमण कर पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची।
 

151 महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर किया भ्रमण

पूरे नगर का भ्रमण के लिए निकली भीड़

कई देवताओं की मनमोहन झांकी भी निकाली

चंदौली जिला के इलिया कस्बा में गायत्री परिवार शाखा इलिया द्वारा शुक्रवार को 24 कुंडलीय यात्रा निकाली गई। 151 कलश को भरकर महिलाएं सिर पर लेकर यज्ञ स्थल से पूरे नगर का भ्रमण की। चार दिवसीय चलने वाले गायत्री महायज्ञ के लिए निकली गयी कलश यात्रा को विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 यात्रा के दौरान मां दुर्गा, लक्ष्मी, काली, हनुमान जी, राम दरबार  एवं हवन करते हुए ऋषिगण की झांकी,रथ,घोड़े तथा डीजे द्वारा निकाली गई, जो यज्ञ स्थल से चलकर पूरे कस्बा का भ्रमण कर पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंची।

 कलश यात्रा के दौरान भारी संख्या में जुटे नर नारी पित वस्त्र धारण कर सिर पर कलश लिये वेद साहित्य लेकर हम बदलेंगे युग बदले का नारा लगाते हुए चल रहे थे। यज्ञ स्थल में शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे डॉ.सुनील शर्मा द्वारा कलश स्थापना, भव्य आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

 इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र गुप्ता, जीऊत चौरसिया, डां सत्यनारायण सिंह , शिवधनी प्रसाद गुप्ता, डॉ राजकुमार गुप्ता, रमेश गुप्ता, राधा कृष्णा जायसवाल सहित आदि लोग मौजूद रहे।