पूर्व प्रधान सुशीला देवी ने वनवासी बस्ती में ठंड को देखते हुए बांटा कम्बल, मदद जारी रखने का आश्वासन
 

झोपड़ी में ठिठुरते लोगों की पीड़ा को देखकर गांव की पूर्व महिला प्रधान सुशीला देवी ने मदद का हाथ बढ़ाया। उन्होंने वनवासी बस्ती में जाकर 150 विधवा, विकलांग व बुजुर्ग लोगों में कम्बल का वितरण किया।
 
kambal distribution

कम्बल पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिले

ठंड में मदद पाकर दे रहे हैं आशीर्वाद

वनभीषमपुर गांव के वनवासी बस्ती में खुश हुए बुजुर्ग लोग

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के वनभीषमपुर गांव के वनवासी बस्ती में रविवार को पूर्व प्रधान सुशीला देवी ने विकलांग, विधवा व बुजुर्ग लोगों में भीषण ठंड को देखते हुए कम्बल का वितरण किया। साथ में भविष्य में भी मदद और सहयोग के लिए आश्वासन दिया।

kambal distribution

कहा जा रहा है कि वनांचल क्षेत्र में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सबसे ज्यादा दिक्कत असहाय व बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है। लेकिन न तहसील प्रशासन से मदद का हाथ बढ़ाया जा रहा है न ही कोई समाजसेवी आगे आ रहे हैं। झोपड़ी में ठिठुरते लोगों की पीड़ा को देखकर गांव की पूर्व महिला प्रधान सुशीला देवी ने मदद का हाथ बढ़ाया। उन्होंने वनवासी बस्ती में जाकर 150 विधवा, विकलांग व बुजुर्ग लोगों में कम्बल का वितरण किया। कम्बल पाकर बुजुर्गो के चेहरे खिल उठे,वहीं लोगों ने महिला प्रधान को ख़ूब आशीर्वाद दिया।

इस दौरान सुशीला देवी ने कहा कि ठंड के देखते हुए वनवासी बस्ती के लोगों में कम्बल दिया गया है। आगे भी विधवा व विकलांगों में कम्बल प्रदान किया जायेगा। जरूरत के समय वह सबके साथ खड़ी हैं। जब किसी को किसी तरह की मदद की जरूरत हो तो वह मदद के लिए तैयार रहेंगी।

इस अवसर पर महेन्द्र प्रताप, अमरनाथ, प्रीतम यादव,अमन कुमार, विरेन्द्र प्रताप, पांचू बनवासी, राम अवध बनवासी,बुध्दू वनवासी,भोनू यादव, रामजनम यादव, लालता बनवासी, रमन्ता बनवासी, हीरालाल वनवासी, पिंटू यादव आदि ग्रामीण उपस्थित थे।