बिना शादी मौज मस्ती पड़ी भारी, युवती ने की कंप्लेन तो कार्तिकेय को जाना पड़ा जेल

सोमवार की रात में कार्तिकेय घर में घुसकर उसके साथ रहा और उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाया। इसी दौरान रात में लड़की बड़े भैया ने  दोनों को एक साथ पकड़ लिया और दोनों को लेकर पुलिस थाने ले आये।
 

शहाबगंज में प्रेम प्रसंग का मामला पहुंचा थाने

शादी का वादा कर युवक ने कई बार बनाए संबंध

शादी की बात पर युवक ने किया इनकार

पीड़िता की तहरीर पर युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से शादी का झांसा देकर यौन सम्बन्ध बनाना युवक को भारी पड़ गया। सोमवार की रात में घर में पकड़े जाने पर परिजनों ने जब शादी का दबाव डाला तो मुकर गया। वही पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि कनेरा गांव निवासी कार्तिकेय का सम्बन्ध थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ हो गया। बात प्रेम मोहब्बत से बढ़कर शादी तक पहुंच गई। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि युवक से काफी दिनों से सम्बन्ध था  शादी का वादा कर दो बार पहले भी यौन संबंध बना चुका है।

सोमवार की रात में कार्तिकेय घर में घुसकर उसके साथ रहा और उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाया। इसी दौरान रात में लड़की बड़े भैया ने  दोनों को एक साथ पकड़ लिया और दोनों को लेकर पुलिस थाने ले आये। लेकिन इस दौरान कार्तिकेय शादी करने की बात करने पर मुकर गया। इसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ थाने पर तहरीर दे दी। इसके बाद शहाबगंज पुलिस ने धारा 69 बीएनएस का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया।