उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन का आयोजन, कवि सम्मेलन में खूब लगे ठहाके

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन ब्लॉक इकाई चकिया द्वारा कई वर्षों से लगातार कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों समेत सभी गणमान्य लोगों का भरपूर सहयोग व समर्थन रहता है।
 

चकिया एसडीएम आवास परिषर में कवि सम्मेलन

कई राज्यों से जुटे हुए प्रख्यात कवियों ने सुनायी कविता

क्षेत्रीय विधायक व जिला अध्यक्ष ने किया उद्घाटन


 

चंदौली जिले के चकिया नगर स्थित एसडीएम आवास परिषर में वट वृक्ष के तले हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चकिया विधायक कैलाश आचार्य तथा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत कई राज्यों से जुटे हुए प्रख्यात कवियों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।

मौके पर वीर रस, श्रृंगार रस के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द व सद्भावना देश प्रेम को कवियों ने शब्द दिए, जिसका मौजूद श्रोताओं ने भरपूर समर्थन किया। हर प्रस्तुति के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से एसडीएम आवास परिषर गूंजता रहा। शाम 5:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत हुयी और देर रात तक पूरा कार्यक्रम चलता रहा। इसका मौजूद श्रोताओं ने भी जमकर आनंद उठाया तथा तालियों से हर कवि की रचनाओं का समर्थन किया।


 बता दें कि उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन ब्लॉक इकाई चकिया द्वारा कई वर्षों से लगातार कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों समेत सभी गणमान्य लोगों का भरपूर सहयोग व समर्थन रहता है।
 इस अवसर पर उपजा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, महामंत्री गौरव श्रीवास्तव, प्रेम शंकर त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष वैभव मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, मोहन पांडे, कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, विजय विश्वकर्मा, अंबुज मोदनवाल, मिथिलेश ठाकुर, तरुण भार्गव सहित सैकड़ो की संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।