KCIN कॉन्वेंट स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, नन्हे मुन्ने बच्चों ने किया प्रतिभाग
 

खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, स्पून दौड़, खो-खो सहित तमाम प्रतियोगिता व कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
 

 छात्र-छात्राओं ने मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाना जरूरी

मौके पर दी गयी शानदार प्रस्तुति

अंदर की प्रतिभा को निखारते हैं ऐसे आयोजन

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत उसरी गांव स्थित कमला चन्द्र इण्टर नेशनल स्कूल में शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों और कार्यक्रमो में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरथ सोनकर व विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

मुख्य अतिथि दशरथ चन्द्र सोनकर ने खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ होते है।  

वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों में नेतृत्व की भावना विकसित करने के लिए यह आवश्यक है एवं खेल शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है। अत: बच्चों को खेलों में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार पाण्डेय ने कहा कि खेल के माध्यम से न केवल सामाजिक कुरीतियों को दूर किया जा सकता है बल्कि इससे एकता एकता की भावना भी मजबूत होती है।इस तरह के प्रतियोगिता से युवाओं के अंदर की प्रतिभा का चित्रण करने का ललक पैदा होता है‌।और युवाओं के अंदर की प्रतिभा का चित्रण करने का बेहतर अवसर भी मिलता है।

खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से 100 मीटर दौड़,कुर्सी दौड़,जलेबी दौड़,स्पून दौड़,खो-खो सहित तमाम प्रतियोगिता व कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वहीं छात्र-छात्राओं ने वर्तमान समय में छोटे बच्चों को मोबाइल की लगी लत से छुटकारा पाने के लेकर एक शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का एक अच्छा प्रयास रहा।जिस कार्यक्रम की लोगों में भी खूब चर्चा होती रही।

इस दौरान शर्मानंद पांडेय, अभिषेक पाण्डेय, सतीश पांडेय,सत्यम सोनकर,शिवम् पाठक, उमाशंकर,दीप्ति पांडेय, ऋतु पांडेय,नीलम पांडेय,ममता पांडेय,ज्योति शर्मा,रुखसार, रूबी यादव,प्रिया यादव,रेशमा,सरिता यादव,नंदनी पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।