किसानों का प्रर्दशन लाया रंग, केराडीह माइनर की सफाई हो गयी शुरू

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के शहाबगंज में लेफ्ट कर्मनाशा से निकली पचवनिया से केराडीह माइनर की सफाई कार्य का मंगलवार को अभिशासी अभियन्ता सुरेश चन्द आजाद ने बडगांवा गांव के पास पहुंच कर निरिक्षण किया। उन्होंने माइनर की साफ सफाई कार्य में लगे ठेकेदार को अच्छी तरह सिल्ट सफाई करने का निर्देश दिया। केराडीह माइनर की लम्बाई
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के शहाबगंज में लेफ्ट कर्मनाशा से निकली पचवनिया से केराडीह माइनर की सफाई कार्य का मंगलवार को अभिशासी अभियन्ता सुरेश चन्द आजाद ने बडगांवा गांव के पास पहुंच कर निरिक्षण किया।

उन्होंने माइनर की साफ सफाई कार्य में लगे ठेकेदार को अच्छी तरह सिल्ट सफाई करने का निर्देश दिया। केराडीह माइनर की लम्बाई 4.7किमी है। सफाई कार्य पचवनिया से शिवपुर गांव तक प्रारंभ करा दिया गया है। सफाई कार्य होने के बाद सभी किसानों के खेत में आसानी से पानी पहुंच जायेगा।
उन्होंने जिलेदार को निर्देश कि जो भी किसान पटरी पर अरहर लगाकर या उपली रख कर अतिक्रमण किये हैं। उनके खिलाफ नोटिस जारी करने को निर्देश दिया।

इस दौरान जेई राजेश कुमार, तनवीर अहमद, सहित कई कर्मचारी व किसान उपस्थित रहे।