चंदौली समाचार की खबर का असर, बन गयी धंसी हुयी सड़क

सड़क धंसने की खबर चन्दौली समाचार में प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था, जिसको संज्ञान में लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने तुरंत मरम्मत का कार्य शनिवार को प्रारंभ करा दिया।
 

अंडर पास के पास धंसी हुयी थी सड़क

खबर पढ़ने के बाद मरम्मत का कार्य शुरू

चंदौली समाचार ने छापी थी खबर

चंदौली जिले के शहाबगंज में कर्मनाशा नदी पर नये पुल को जोड़ने के लिए बना एप्रोच मार्ग अंडर पास के पास दोनों तरफ धंस गया था। जिससे आने जाने वाले लोग वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो जा रहे थे। सड़क धंसने की खबर चन्दौली समाचार में प्रमुखता से प्रकाशित हुआ था, जिसको संज्ञान में लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने तुरंत मरम्मत का कार्य शनिवार को प्रारंभ करा दिया।

आपको बता दें कि पीडब्ल्यूडी विभाग के सुपरवाइजर रामनिहोर सिंह धंसी सड़क का  देखरेख मजदूरों से कार्य कराया गया।अंडर पास के दोनों तरफ गिट्टी डालने का कार्य किया गया। गिट्टी की कुटाई के बाद सड़क का पेंटिंग का कार्य करा दिया जायेगा।

इस संबंध में जेई सुजीत पटेल ने बताया कि एप्रोच मार्ग बनाने वाले ठेकेदार को क्षतिग्रस्त मार्ग को बनाने का निर्देश दिया गया है। शीघ्र ही मार्ग पूर्व की तरह बन जायेगा।