बिजली दुर्व्यवस्था के खिलाफ इलिया उपकेन्द्र पर किसान विकास मंच का धरना, व्यवस्था सुधारने का मिला आश्वासन
 

बिजली न मिलने से बच्चों की पढ़ाई, किसानों की खेती और घरेलू कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही है। किसान सिंचाई के लिए परेशान हैं।
 

बिजली आपूर्ति दुरुस्त होने तक धरना जारी रहेगा आंदोलन

एसडीओ मिथिलेश बिन्द को पत्रक सौंपने के बाद मिला आश्वासन

ट्रांसफॉर्मर का लोड बढ़ाने का किया वायदा 

चंदौली जिले के शहाबगंज विकास क्षेत्र के जंगलपुर में लगे उपकेन्द्र से क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती और खराब आपूर्ति व्यवस्था के खिलाफ सोमवार को किसान विकास मंच ने  उपकेन्द्र पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।

इस दौरान किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि उपकेन्द्र लोड अधिक होने के कारण विद्युत व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, जिसके लिए किसानों ने इसके पहले भी कई बार धरना प्रदर्शन किया था। जिस पर विद्युत विभाग 5 एमबीए से 10 एमबीए का लोड बढ़ाने की बात कही गई। कुछ दिन पूर्व 5 एमबीए का एक और ट्रांसफार्मर लगाया गया, लेकिन रिपेयर ट्रांसफॉर्मर होने के कारण चालू ही नहीं हो पाया। कई बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी इस समस्या की सुध नहीं ले रहे हैं।

धरना की अगुवाई राधेश्याम पाण्डेय ने करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी उपकेन्द्र के बाहर घंटों तक डटे रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक क्षेत्र की बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जाती, तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा।

ग्रामीणों का कहना था कि बिजली न मिलने से बच्चों की पढ़ाई, किसानों की खेती और घरेलू कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो पा रही है। किसान सिंचाई के लिए परेशान हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

धरना स्थल पर पहुंचे विद्युत विभाग के एसडीओ मिथिलेश बिन्द को पत्रक सौंपा ।अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही ट्रांसफॉर्मर लोड बढ़ा दिया जायेगा। इस दौरान जयनाथ सिंह, राम अवध सिंह, वंश लोचन मौर्या, अयूब खान, चन्द्रसुधेर सिंह, अशोक द्विवेदी, सुरेश मौर्या, एकलाख जिद्दी, अनिल सिंह, विजय शंकर उर्फ बाबिल सिंह, अभिलाष यादव सहित भारी संख्या ग्रामीण थे।