ओपन पूर्वांचल केसरी कुश्ती प्रतियोगिता, कई पहलवानों ने दिखाया दमखम
 

इसके अलावा चकिया तहसील क्षेत्र के कई पहलवानों को भी आयोजक मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। 
 

शहाबगंज इलाके में कुश्ती प्रतियोगिता

पूर्वांचल के कई दिग्गज पहलवानों ने की शिरकत

अच्छी कुश्ती को दर्शकों ने सराहा


 चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत मुबारकपुर गांव में स्वर्गीय रामविलास यादव स्मृति ओपन पूर्वांचल केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ चकिया के पूर्व चेयरमैन रवि प्रकाश चौबे ने फीता काटकर किया। कुश्ती प्रतियोगिता में पूर्वांचल के कई जिले के नामी-गिरामी पहलवानों ने भाग लेकर अपनी दमखम दिखाई।

  बताते चलें कि पिछले वर्षों की भांति इस बार भी चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, औराई, फतेहपुर आदि जिलों के पहलवानों ने मैट पर जोर आजमाइश कर अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं कई कुश्तियों में दर्शकों ने तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।

  प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को मेडल तथा गदा देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा चकिया तहसील क्षेत्र के कई पहलवानों को भी आयोजक मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस दौरान चकिया के पूर्व चेयरमैन रवि प्रकाश चौबे, प्रधान प्रतिनिधि असगर अली, रमेश यादव, रामपुर चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र राय सहित भारी संख्या में  ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन तथा आभार आयोजक बलवंत यादव ने किया।