भोकाबंधी में लकड़ी लेने गए मजदूर की सिर कटी मिली लाश, गांव में तरह-तरह की चर्चा
शिकारगंज ग्राम पंचायत की ताले बस्ती का रहने वाला था मृतक
देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने की खोजबीन
शुक्रवार की सुबह भोका बंधी में उतराया मिला शव
जांच में जुटी पुलिस
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत शिकारगंज की ताले बस्ती निवासी मजदूर का शव शुक्रवार की सुबह भोकाबंधी में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय द्वारिका के रूप में हुई है, जो मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
जानकारी के अनुसार, द्वारिका गुरुवार की सुबह घर से पहाड़ की ओर लकड़ी लेने गया था। लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं लौटा। चिंता होने पर पिता शिवलाल और गांव के अन्य लोग उसकी तलाश में निकले, मगर रात तक कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार की सुबह परिजन और ग्रामीण फिर से खोजबीन करने भोकाबंधी पहुंचे, जहां उन्हें पानी में उतराया हुआ एक शव दिखाई दिया। करीब से देखने पर शव की पहचान द्वारिका के रूप में हुई।
शव देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची शिकारगंज चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।