जागेश्वर नाथ मंदिर में 250 किलो लड्डुओं से शिवलिंग का भव्य अभिषेक, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
सावन में भक्तिभाव से लबालब दिखा जागेश्वर नाथ मंदिर
पकड़ी गांव के विनीत पाठक ने कराया विशेष श्रृंगार
250 किलो लड्डुओं से शिवलिंग का अलौकिक अभिषेक
हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर मांगी सुख-समृद्धि
चंदौली जिले के चकिया में सावन के पावन महीने में चकिया के हेतिमपुर गांव स्थित प्रसिद्ध जागेश्वर नाथ मंदिर में रविवार को एक अनूठा और भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। इस मौके पर भगवान शिव के स्वयंभू शिवलिंग का 250 किलो लड्डुओं से विशेष श्रृंगार और अभिषेक किया गया।
पकड़ी गांव के श्रद्धालु विनीत पाठक ने इस आयोजन का संकल्प लिया था। उन्होंने बताया कि सावन महीने में बाबा का श्रृंगार करना उनका सौभाग्य है और यह भगवान शिव की कृपा तथा क्षेत्रवासियों की प्रेरणा से संभव हो सका। आयोजन के दौरान मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया और भक्ति संगीत से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने भगवान शिव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और पुष्प अर्पण कर पुण्य अर्जित किया। मंदिर में शिव मंत्रों का गूंजता उच्चारण श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बना रहा। स्थानीय ग्रामीणों, युवाओं और महिला श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
जागेश्वर नाथ मंदिर अपनी अद्भुत मान्यता के कारण दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। यहां का स्वयंभू शिवलिंग हर वर्ष तिल भर बढ़ने की मान्यता रखता है। इसी रहस्यमयी विशेषता के कारण यह स्थल शिवभक्तों की गहरी आस्था का केंद्र बना हुआ है।