बांधों से पानी छोड़ने का सिलसिला थमा, लतीफशाह बीयर से मात्र 4 इंच गिर रहा है पानी
रात तक छलकना बंद हो जाएगा पानी
मजार पर आने-जाने वालों पर लगी है रोक
स्थानीय दुकानदारों का रोजगार हो रहा है चौपट
चंदौली जिला के मुसाखांड, नौगढ सहित सभी बांधों का पानी अब काबू में हो गया है। लतीफशाह बियर से शनिवार को महज 4 इंच पानी नदी में गिर रहा है। लेकिन बांध के दोनों छोर पर अभी भी भारी पुलिस का पहरा लगा हुआ है। दोनों तरफ बैरियर लगाकर काफी दूर से ही आने जाने वालों को रोक दिया गया है। जिससे लतीफशाह मजार के समीप के दुकानदारों का रोजी-रोटी चौपट हो रहा है। आगे भी यही स्थिति रही तो उन्हें खाने के लाले पड सकते हैं।
मुसाखांड़ बांध से अभी 800 क्यूसेक पानी रिलीज हो रहा है। वहीं नौगढ़ और चंद्रप्रभा बांध के फाटक पूरी तरह से बंद हो गए हैं। भैसौढा बांध से महज एक इंच पानी गिर रहा है। इसी प्रकार लतीफशाह बांध से मात्र 400 क्यूसेक पानी ही कर्मनाशा नदी में गिर रहा है। जबकि मुजफ्फरपुर बियर से पानी पुरी तरह से बंद हो चुका है। बांध और बीयर से अब खतरा समाप्त हो गया है।
इसके बावजूद लतीफशाह बांध के दोनों ओर 200 मीटर की दुरी से ही पुलिस का पहरा पहले की तरह ही लगाया गया है। जिससे मजार के समीप दुकान लगाने वाले गरीब तबके के लोगों का रोजगार पूरी तरह से चौपट हो रहा है।
अजय, अमन, शब्बीर मैरूनिशा आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुऎ लतीफशाह मजार पर आने के लिए पुलिस का रोक हटाये जाने का मांग किया है।