शहाबगंज सामुदायिक अस्पताल चालू कराने को स्वास्थ्य मंत्री से मिला व्यापारी नेता महमूद आलम
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के वरिष्ठ जिला मंत्री महमूद आलम के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से लखनऊ में मिलकर 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज के बंद पड़े कार्य को चालू कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। मांग किया कि शीघ्र अस्पताल के निर्माण कार्य को चालू करा दिया जाय। जिससे पिछड़े जनपद के लोगों को इलाज़ में मदद मिल सकेगी।
व्यापारी नेताओं ने कहां कि पूर्ववर्ती सरकार में 30 बेड का अस्पताल बनने का कार्य शुरू हुआ लेकिन निर्माण के कुछ दिनों के बाद कार्य बंद हो गया।जो अभी तक इसी तरह है। जनसंख्या बढ़ने के साथ मरीजों की भीड़ तीन बेड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ऊपर आ गई है। जिससे लोगों को इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।बंद पड़े अस्पताल को चालू कराने के लिए 30 जून को भी मिलकर समस्या से अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ। अस्पताल का निर्माण कार्य चालू होने से क्षेत्रीय लोगों को काफी लाभ मिलने लगेंगा।