ट्रांसफार्मर का लोड़ बढ़ाने को लेकर ऊर्जा मंत्रालय को किसान विकास मंच के सदस्यों ने लिखा पत्र

उपकेंद्र से जुड़े ग्रामीणों को आज भी ट्रिपिंग व लो बोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने उच्चाधिकारियो से वार्ता कर ऊर्जा मंत्रालय को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।
 

चंदौली जिले के शहाबगंज में किसान विकास मंच के सदस्यों ने सोमवार को पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह को उनके आवास पर जाकर इलिया फीडर का लोड़ बढ़ाने के लिए पत्रक सौंपा। इस पर उन्होंने किसानों को ऊर्जा मंत्रालय को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।

आपको बता दें कि इलिया फीडर से जुड़े गांवों में बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने 22 जुलाई को धरना प्रदर्शन किया था। जिस पर सहायक अभियंता विद्युत मिथिलेश कुमार सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर को 10 एमवीए का  कर दिया जायेगा। लेकिन 42 दिन बाद भी ट्रांसफार्मर का लोड नही बढ़ाया जा सका। जिससे उपकेंद्र से जुड़े ग्रामीणों को आज भी ट्रिपिंग व लो बोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने उच्चाधिकारियो से वार्ता कर ऊर्जा मंत्रालय को पत्र लिखने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर राम अवध सिंह, राधेश्याम सिंह, जयनाथ सिंह, सुरेश मौर्या, अयुब खान, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।