महाशिवरात्रि पर जागेश्वरनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब
 

भगवान शिव और पार्वती के विवाहोत्सव और भगवान शिव के रुद्र अवतार के पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन अर्चन के लिए श्रद्धा का ज्वार उमड़ पड़ा।
 

हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का किया दर्शन पूजन

रात्रि में होगा शिव पार्वती का विवाह

महिलाओं ने गाए मंगल गीत

 चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत हेतिमपुर ग्राम सभा के जागेश्वर नाथ धाम में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शुक्रवार को महर्षि याज्ञवल्क्य की तपोभूमि में चंद्रप्रभा नदी के तट पर अवस्थित स्वयंभू शिवलिंग भगवान शंकर का दर्शन पूजन करने के लिए हजारों नर नारियों का जन सैलाब उमड़ा रहा। श्रद्धालु शिवलिंग पर जिला अभिषेक दुर्गा पूजा करने के साथ ही बेलपत्र धतूरा माला फूल चढ़ाकर जीवित पूजन अर्चन कर माथा टेका।

श्रद्धा के इस ज्वार के चलते मंदिर परिसर में ऐतिहासिक मेले का आयोजन हुआ। जागेश्वर नाथ धाम में ऐतिहासिक मेला भी लगा रहा। मेले में चरखी, खिलौने, गुब्बारा, चाट, पकौड़ी, गुड़िया जलेबी, मिठाइयों की दुकानें सजी रही। वहीं श्रद्धालु चंद्रप्रभा के तट पर भोजन बनाने खाने का भी आनंद भी उठाये। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला और पुलिस सहित पीएसी के जवान मुस्तैद रहे।

भगवान शिव और पार्वती के विवाहोत्सव और भगवान शिव के रुद्र अवतार के पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शुक्रवार को स्वयंभू शिवलिंग के दर्शन अर्चन के लिए श्रद्धा का ज्वार उमड़ पड़ा।


भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच रंग-बिरंगे वस्त्र में सजे-धजे कतारबद्ध महिलाओं पुरुषों और बच्चों ने भगवान शिव के शिवलिंग का पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य, धतूरा, भांग चढ़ाकर पूजन अर्चन किया। देर रात तक भगवान शिव के दर्शन पूजन को श्रद्धालुओं के आने का क्रम बना रहा। वहीं रात्रि में शिव बारात निकाली गई और भारी मंत्रोच्चार के बीच शिव विवाह संपन्न हुआ। भगवान शिव पार्वती के विवाह के दौरान महिलाएं परंपरागत मंगल गीत भी गई।

वही दिन के वक्त जागेश्वरनाथ परिसर सहित चंद्रप्रभा नदी के किनारे पहाड़ों पर श्रद्धालुओं ने भोजन पकाकर पिकनिक का भी आनंद उठाया और मेले में लगे दुकानों और झूले नाच तमाशा का भी आनंद लिया।

मेले की सुरक्षा के लिए उप जिलाधिकारी कुंदन राजकपूर, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष, कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति के साथ महिला, पुलिस और पीएसी के जवान चक्रमण करते रहे।