दूसरे की बाइक चलाने के चक्कर में चली गयी जान, ट्रॉमा सेंटर जाते समय चली गयी जान
गड्ढे में बाइक पलटने से एक किशोर की मौत
परिवार में मचा है कोहराम
इकलौते बेटे की मौत से गमगीन
आपको बता दें कि रामपुरा निवासी रमाशंकर बिंद के दरवाजे पर पड़ोसी ने अपनी बाइक खड़ी कर दी थी, जिसमें चाबी लगी रह गई थी। रमाशंकर का इकलौता पुत्र मखंचू (15) बाइक स्टार्ट करके चलाने लगा। इसी दौरान वह कुंडा हेमैया बस्ती और तुला वीर मंदिर के पास वह बाइक समेत अचानक गड्ढे में गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने मखंचू को गड्ढे से बाहर निकाला और उसे अस्पताल ले जाया गया। मखंचू की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इसी बीच उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बच्चे की मौत की सूचना जब कोतवाली पुलिस को हुयी तो उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे की छोटी सी लापरवाही से जान चले जाने की घटना पर चर्चा कर रहे हैं।