अर्जीकृष्णार्पन गांव में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मालती देवी की मौत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चन्दौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के अर्जीकृष्णार्पन गांव में शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मालती देवी 56 वर्ष की मौत हो गई । घटना के वक्त किसान मुंशी यादव की पत्नी मालती देवी गांव के सिवान में स्थित खेत में धान की रोपाई कर रही थी। उसी वक्त बारिश
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चन्दौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के अर्जीकृष्णार्पन गांव में शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मालती देवी 56 वर्ष की मौत हो गई । घटना के वक्त किसान मुंशी यादव की पत्नी मालती देवी गांव के सिवान में स्थित खेत में धान की रोपाई कर रही थी। उसी वक्त बारिश शुरू होते ही अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसके चपेट में आने से मालती देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि साथ में धान की रोपाई कर रही अन्य महिलाएं बाल-बाल बच गयी।

बताया जा रहा है कि साथ में रहे महिलाओं के शोर मचाने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने डायल 100 नंबर को फोन कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची चकिया कोतवाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

इस संबंध में चकिया क्षेत्राधिकारी ने बताया कि महिला खेत में रोपाई धान की रोपाई कर रही थी तभी अचानक गर्जन के साथ बरसात होने होने लगी और उसमें तेज बिजली चमकने से आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । शव को कब्जे में लेकर जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।