ट्रेलर और ट्रक की टक्कर में मामा भांजे की मौत, गांव में मचा कोहराम
 

वाराणसी कोलकाता हाईवे पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा गांव के पास बीती रात ट्रेलर और एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें ट्रेलर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
 

 दुर्गावती थाना अंतर्गत कर्मनाशा हाईवे पर हादसा

एक्सीडेंट में ट्रेलर के केबिन में बैठे मामा भांजे की दर्दनाक मौत

गांव में मचा कोहराम

चंदौली जिला के सीमा पर स्थित बिहार प्रांत के कैमूर जनपद के दुर्गावती थाना अंतर्गत कर्मनाशा हाईवे पर रविवार की देर शाम ट्रेलर और ट्रक के बीच हुई टक्कर में ट्रेलर के केबिन में बैठे मामा भांजे की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कैमूर (भभुआ) जिला अस्पताल भेज दिया। मामा भांजे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बताते चलें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव निवासी राजकिशोर उर्फ भग्गल गोंड़ के दो पुत्रों में छोटा 14 वर्षीय पुत्र पवन अपने मामा ट्रेलर चालक मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना अंतर्गत गठौरा गांव निवासी सुरेंद्र गौड़ के यहां घूमने गया था। मामा से जिद करके वह उनके साथ ट्रेलर से घूमने के लिए चला गया। ट्रेलर चालक सुरेंद्र अपने भांजे पवन को लेकर माल उतारने बिहार जा रहे थे। वाराणसी कोलकाता हाईवे पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा गांव के पास बीती रात ट्रेलर और एक ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें ट्रेलर का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि केबिन में बैठे मामा सुरेंद्र और भांजा पवन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवार में कोहराम मच गया ।

घटना से गमगीन मुंबई में रहकर मजदुरी कर रहे मृतक पवन के पिता राजकिशोर तत्काल कैमूर बिहार के लिए ट्रेन से रवाना हो गए। जबकि पवन की मां सरोज देवी, बड़े भाई सूरज और उधर मामा सुरेंद्र के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था।