शहाबगंज में मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी की ड्रोन कैमरे से होगी जांच, जानिए कैसा है घोटाला

शहाबगंज में मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी की आये दिन मिल रही शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करने का तरीका बदल दिया है।अब शासन ने निर्देश दिया है कि अब मनरेगा कार्यों की जांच ड्रोन से किया जायेगा।
 
 Manrega inspection

मनरेगा कार्यों की जांच के लिए आदेश

खिलची और अमांव गांव में अब ड्रोन कैमरे से होगी जांच

मनरेगा कार्यों की जांच के लिए जारी हुआ है आदेश

वित्तीय वर्ष 2023-24 में मनरेगा से हुआ था कार्य

चंदौली जिले में शहाबगंज में मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी की आये दिन मिल रही शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करने का तरीका बदल दिया है।अब शासन ने निर्देश दिया है कि अब मनरेगा कार्यों की जांच ड्रोन से किया जायेगा। जिससे गड़बड़ियों का सही ढंग से जांच किया जा सके। मंगलवार को विकास क्षेत्र के खिलची रजडिहा व अमांव गांव में ड्रोन कैमरे के द्वारा फोटोग्राफी व वीडियो ग्राफी किया गया। 


बताया जा रहा है कि मनरेगा के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में करायें गये कार्यो में गड़बड़ी को लेकर आये दिन शिकायतें मिल रही थी।जिससे कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा था। इन्हीं गड़बड़ियों की स्थलीय जांच करने की जिम्मेदारी अब ड्रोन के कंधों पर आ गयी है जिसमें ग्रामपंचायतों में सड़क, नाली, गौशाला, हैण्ड पम्प, इण्टरलाकिंग सहित जो भी कार्य किए गये है। उनकी जांच किया जायेगा।


 

Manrega inspection

शासन के निर्देश पर पहले दिन खिलची रजडिहा व अमांव गांव में ड्रोन उड़कार कार्यो की जांच किया गया। जहां मौके पर ग्राम प्रधान,सचिव के साथ तकनीकी सहायक भी मौके पर पत्रावली लेकर मौजूद रहे। वही बुधवार को हडौरा,मलहर गांव की ड्रोन द्वारा गुणवत्ता की जांच किया जायेगा। वही जांच रिपोर्ट बनाकर पत्रावली शासन को भेजी जायेगी।


इस सम्बंध में बीडीओ दिनेश सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर मनरेगा कार्यों की गुणवत्ता जांचने के लिए ड्रोन कैमरे के साथ टीम आई है चयनित गांवों का जांच कर रिपोर्ट शासन को भेज देंगी। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, रामप्रकाश राम, तकनीकी सहायक ओपी पासवान सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।