सीमेंट बालू मिक्सर ट्रैक्टर से हुई टक्कर में पिकअप पलटी,चार घायल 
 

मुड़हुआ दक्षिणी गांव के पास पिकअप पहुंची ही थी कि सामने से आ रही सीमेंट बालू मिक्सर ट्रैक्टर से आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।
 

गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक ट्रामा सेंटर रेफर

 


चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत मुड़हुआ दक्षिणी गांव के पास सीमेंट बालू मिक्सर ट्रैक्टर से सोमवार की रात  हुई जबरदस्त टक्कर में पिकअप सड़क किनारे पलट गई।हादसे में पिकअप चालक समेत ट्रैक्टर पर बैठे चार श्रमिक घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर वाराणसी के ट्रामा सेंटर  रेफर कर दिया।

बताते चलें कि सोनभद्र जनपद के घोरावल थाना अंतर्गत जसुरी गांव निवासी पिकअप चालक सतपाल( 35) बरात लेकर नेवाजगंज आया हुआ था। बारातियों को छोड़कर रात्रि में जरूरी कार्य से पिकअप लेकर शिकारगंज कस्बा जा रहा था। मुड़हुआ दक्षिणी गांव के पास पिकअप पहुंची ही थी कि सामने से आ रही सीमेंट बालू मिक्सर ट्रैक्टर से आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इससे पिकअप सड़क किनारे पलट गई और चालक वाहन में दब गया।वहीं सीमेंट बालू मिक्सर ट्रैक्टर का चक्का निकल जाने से ट्रैक्टर असंतुलित हो गई और ट्रैक्टर पर बैठे श्रमिक रामजीत, संजय, पोतन घायल हो गए। जिनका इलाज नहीं निजी चिकित्सालय में कराया गया।

 वाहनो की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए। पिकअप में दबे चालक सतपाल कराह रहा था। लोगों ने सूचना समीपवर्ती चौकी प्रभारी जनक सिंह को दी। मय फोर्स के साथ मौके पहुंचे चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों के सहयोग से पिकअप में दबे चालक को बाहर निकलवाकर एंबुलेंस की मदद से उसे चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक की हालत गंभीर देख वाराणसी के ट्रामा सेंटर को रेफर कर दिया।