गली में बारजा लटकाने को दो पक्षों में मारपीट, पांच घायलों में से 3 की हालत गंभीर
तीन घायलों को भेजा गया जिला अस्पताल
दोनों ओर से तहरीर पर दर्ज होगा मुकदमा
जानिए किस बात पर लड़ने के लिए तैयार हो गए पड़ोसी
चंदौली जिले के शहाबगंज इलाके के भटरौल गांव में गली में बारजा निकालने के लिए दो पक्ष आमने-सामने हो गये, जिसमें दोनों पक्षों में चले लाठी-डंडे से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गये। दोनों पक्षों ने तीन - तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी गयी है।
पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर दोनों पक्षों का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया, जहां 3 की चोट गंभीर होने से चिकित्सकों ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि भटरौल गांव में झाना देवी व गंगाधर गुप्ता का मकान आसपास है। गंगाधर के परिवार के लोग गली में बारजा निकाल रहे थे, जिसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगा, जिसमें एक पक्ष से विकास गुप्ता (20 वर्ष), बाबूलाल गुप्ता (46 वर्ष) व झाना देवी (42 वर्ष) घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से दिलीप गुप्ता (38 वर्ष) व गुड्डी देवी (36 वर्ष) घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया, जहां से विकास, बाबूलाल व झाना देवी की चोट गंभीर होने चिकित्सक ने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।