दबंगों ने दलित परिवार की वृद्ध महिला व पति को घसीट-घसीटकर पीटा
 

उक्त मामले की जानकारी होने पर कोतवाली चकिया में एससी एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही जुट गई है। इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।
 

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस करेगी मामले में गिरफ्तारी 

 

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाठियां खुर्द के दलित परिवार पर बीते दिन कुछ दबंग लोगों के द्वारा जानलेवा हमला करके व बुरी तरह से मारपीट की गई थी, जिसमें वाले गांव के कई आरोपियों पर एससी-एसटी समेत विभिन्न धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

बता दें कि बीते दिनों 1 मई को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लाठियां खुर्द में दलित परिवार की वृद्ध व 55 साल की असहाय महिला सोनी पत्नी गुलाब प्रसाद सुबह 06:00 बजे अपने पति गुलाब प्रसाद पुत्र सिरीराम अपने मकान पर बैठी थीं कि गांव के सरहंग व भूमाफिया किस्म के लोगों में शामिल कल्लू यादव पुत्र सकु यादव व गणेश यादव, प्रकाश यादव, राकेश यादव, नंन्दन यादव पुत्रगण कल्लू यादव पूरी योजना के साथ लाठी, डंडा लेकर पहुंचे और दलित परिवार की जमीन हड़पने की नीयत से उन्हें मारने लगे। इसके साथ साथ मां, बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उनकी जमीन को अपनी जमीन बताते हुए गालीगलौज की। 

 बुरी तरह मारपीट करने के बाद दलित परिवार को दोबारा उक्त जमीन पर आने पर जान से मारने की हिदायत दी। तब तक आसपास के लोगों ने मौके पर आकर बीच बचाव किया। इस मारपीट में असहाय व वृद्ध महिला को भी पकड़कर घसीटने लगे, जिससे उसे गम्भीर चोटें आईं हैं।

 

उक्त मामले की जानकारी होने पर कोतवाली चकिया में एससी एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही जुट गई है। इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है।