गृह प्रवेश के दौरान मनबढ़ों ने की मारपीट, नृत्य करते वक्त नर्तकियों से मारपीट
जिगना गांव में गृह प्रवेश के दौरान बवाल
मनबढ़ों ने नाचने वाली नर्तकियों को किया घायल
नर्तकियों ने तहरीर देकर कार्रवाई का किया मांग
बताते चलें कि जिगना गांव में दीपक यादव के घर गृह प्रवेश का कार्यक्रम था, जिसमें नृत्य कार्यक्रम के लिए अदलहाट थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की नर्तकी मीना व भारती आई थी। गाने की फरमाइश को लेकर कुछ विवाद हो गया। तभी गांव के मनबढ युवकों ने मारपीट कर दोनों नर्तकियों को घायल कर दिया। पहले दोनों नर्तकियों का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया।
दोनों नर्तकियों का आरोप हैं कि सुल्तानपुर गांव निवासी देवानंद ने जिगना दीपक यादव के गृह प्रवेश में जाने का सट्टा लिखाया था। जो रात में ही भाग आया। जिसके कारण विवाद हुआ है।
वहीं इलिया के प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर किसी के खिलाफ तहरीर मिलती है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी।