जिला पंचायत सदस्य की ओर से बनेगा शहीद आलोक राव की याद में स्मारक व मुख्य गेट
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरथ चंद्र सोनकर का ऐलान
शहीद आलोक राव की याद में बनेगा गांव का प्रवेश द्वार
10 मई को उग्रवादी हमले में सीने में लगी थी गोली
चंदौली जिले के चकिया तहसील अंतर्गत रसिया गांव निवासी शहीद आलोक राव की याद में गांव में शहीद स्मारक एवं मुख्य गेट बनाए जाने का घोषणा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरथ चंद्र सोनकर ने किया।
बता दें कि असम राइफल्स का जवान तथा रसिया गांव का लाल आलोक राव बीते 10 मई को मणिपुर में उग्रवादी हमले में सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था इलाज के दौरान कोलकाता में 17 मई को उसका निधन हो गया था।
शहीद आलोक राव का शव बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा गुरुवार की दोपहर चकिया की सीआरपीएफ कैंप होते हुए रसिया गांव स्थित उसके घर आने के बाद गांव के लाल को देखने के लिए जहां जनसैलाब उमड़ पड़ा था। वहीं विधायक कैलाश खरवार आचार्य, चकिया नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने शहीद को नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरथ सोनकर शहीद जवान के घर पहुंचे। और परिवार जनों की मांग पर उन्होंने जिला पंचायत निधि से गांव में शहीद के नाम स्मारक तथा मुख्य गेट बनाए जाने का घोषणा किया। जबकि जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा तथा ब्लाक प्रमुख गीता देवी के गांव न पहुंचने की हर जगह चर्चा होती रही।