लतीफ शाह डैम पर आज फिर मिली लाश, मटरु ने की आत्महत्या

 पुलिस उसकी आत्महत्या के कारणों के बारे में पता लगाने के लिए परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
 

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र में मौजूद लतीफ शाह डैम पर बुधवार को फांसी के फंदे से लटकती हुई एक युवक की लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और वहां पहुंचे लोगों ने तत्काल चकिया कोतवाली पुलिस को लाश लटकने की जानकारी दी।

 लोगों से मिली जानकारी के बाद चकिया कोतवाली पुलिस के सिपाही मौके पर पहुंचे और युवक की लाश को फांसी के फंदे से उतरवा कर जांच पड़ताल शुरू की। ताकि उसकी पहचान की जा सके।

  जानकारी में बताया जा रहा है की मृत युवक की पहचान चकिया नगर पंचायत इलाके के वार्ड नंबर 12 में रहने वाले मटरू नाम के रूप में हुई है।

 पुलिस उसकी आत्महत्या के कारणों के बारे में पता लगाने के लिए परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

कल भी बांध में एक लाश पानी में तैरते हुए मिली थी। जो बबुरी इलाके के एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की थी।