डायरिया की सूचना पर ओलिपुर गाँव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, किया पीड़ितों का उपचार
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने किया डायरिया पीड़ितों का इलाज
लोगों को निःशुल्क दवा व ओआरएस घोल का हुआ वितरण
सबको दी साफ सफाई और बचाव की जानकारी
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के ओलिपुर गांव में डायरिया की शिकायत पर शनिवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नीलेश मालवीय स्वास्थ्य टीम के साथ उक्त गाँव में पहुंचकर डायरिया से प्रभावित लोगों की जांच किया तथा निःशुल्क दवा व ओआरएस घोल का वितरण किया।
जांच के दौरान रुचि (12 वर्ष), रूबी (14 वर्ष), गौरा (5 वर्ष),पार्वती (3 वर्ष), करिश्मा (19 वर्ष),बॉबी (12 वर्ष), प्रीति (8 वर्ष), संजना (25 वर्ष), सदानंद (26 वर्ष), वीनू (20 वर्ष), जंगली (25 वर्ष), शंकर (55 वर्ष), कुलदीप (2 वर्ष) डायरिया से प्रभावित पाए गए। जांच के बाद प्रभारी चिकसाधिकारी डॉ नीलेश मालवीय ने बताया कि सभी की हालत सही है। उन्होंने सभी को पानी को उबालकर पीने की सलाह दिया।
उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य विभाग हमेशा तैयार है। इस दौरान रमवन्ति, मंजय, काशी, चंदा, सुनैना, दुर्गावती, बगेसरा, दुखना आदि ग्रामीणों को आवश्यक दवा वितरित की गई। स्वास्थ्य टीम में डॉ नीलेश मालवीय के साथ महेश प्रसाद कुरील, लालती देवी, कलावती देवी, हरिद्वार, जितेंद्र कुमार आदि शामिल थे।