इलिया में मेगा जनचौपाल का हुआ आयोजन, नहीं पहुंचे आला अधिकारी
 

चंदौली जिले के इलिया प्राथमिक विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को मेगा जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में एक दर्जन विभाग के लोगों ने अपने विभाग का स्टाल लगाकर प्रचार प्रसार किया। 

 

फिर की आवास-शौचालय-पेंशन की मांग

नहीं गए डीएम व सीडीओ

पीडी साहब ने निभायी चौपाल की औपचारिकता

 

चंदौली जिले के इलिया प्राथमिक विद्यालय के परिसर में मेगा जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में एक दर्जन विभाग के लोगों ने अपने विभाग का स्टाल लगाकर प्रचार प्रसार किया। इस दौरान आवास, शौचालय व पेंशन के लिए अधिक प्रार्थना पत्र पड़े।


 
  मेगा जन चौपाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका मिशन, राजस्व विभाग, पंचायती राज, बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि, पशुपालन, सहकारिता ,खाद एवं रसद, श्रम, समाज कल्याण के स्टाल लगाए गए थे। इस दौरान जिलाधिकारी के अनुपस्थिति में पीडी व डीसी मनरेगा ने  स्टालों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त किया। पशुपालन विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल पर पशुओं में चल रहे रोग के बारे में जानकारी दिया गया। 

इसके अलावा पंचायत विभाग द्वारा ओडीएफ प्लस के तहत साफ सफाई के बाबत जानकारी दिया। पेंशन तथा प्रधानमंत्री आवास के बारे में भी बारीकी के साथ पूछताछ की। वहीं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं की गोद भराई तथा अन्नप्राशन संस्कार की रस्म भी निभाई। अधिकारी द्वय ने सभी प्रार्थना पत्रों सम्बन्धित विभागों को जल्द से जल्द निस्तारण करने को कहा।

 इस अवसर पर परियोजना निदेशक बीबी सिंह, डीसी मनरेगा रविन्द्र चतुर्वेदी व बीडीओ दिनेश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र मौर्या, ग्राम प्रधान सुरेन्द्र गुप्ता, एडीओ पंचायत खंड अरविन्द सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, एडीओ कोआपरेटिव सुनिल पाल,  सचिव राजेश वर्मा, राजेन्द्र भारती, डाक्टर सुजीत कुमार सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।