मेगा जन चौपाल में नहीं आये जिलाधिकारी, ग्रामीण मायूस होकर लौट गए घर
किड़िहरा गांव आयोजित मेगा जन चौपाल
ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने की खानापूर्ति
योजनाओं के बाबत दी गयी जानकारी
बीडीओ व ग्रामप्रधान ने किया पौधरोपण
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक में प्रशासन आपके द्वार के तहत मेगा जन चौपाल का आयोजन शुक्रवार को कम्पोजिट विद्यालय उदयपुरा के परिसर में किया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, पंचायत विभाग, पशु पालन विभाग, स्वयं सहायता समूह, सहकारिता विभाग द्वारा स्टाल लगाकर शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बाबत जानकारी दिया गया।
वहीं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले चौपाल में डीएम के नहीं पहुंचने से ब्लाक कर्मियों ने जहां राहत की सांस लिया। जिले के किसी भी विभाग आलाधिकारी के नहीं आने से ग्रामीण मायूस होकर घर चले गए।
इस दौरान बीडीओ दिनेश सिंह ने शासन द्वारा विधवा, दिव्यांग, वृद्धा पेंशन, शौचालय,पीएम किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड,राशन कार्ड,आवास के लाभार्थियों के बाबत जानकारी दिया। वहीं जो भी पात्र व्यक्ति इस योजना का लाभ लेने से वंचित हो गया है। वह रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। इनके अलावा ग्राम पंचायत में शासन द्वारा मनरेगा, राज्य वित्त, केन्द्रीय वित्त द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बाबत जानकारी दिया।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह, एडीओ कोआपरेटिव सुनील कुमार पाल, एडीओ आईएसबी अजय सिंह, एडीओ रणविजय सिंह, खण्ड शिक्षाधिकारी अजय कुमार, एचीओ अमर सिंह, ग्रामप्रधान इन्दु सिंह, सचिव मुरली श्याम, राजेन्द्र भारती, रामदुलार,वर्णुन्द्र पाठक,नीलू सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
एक पेड़ मां के नाम तहत आम के पेड़ का हुआ रोपण
चौपाल के बाद विद्यालय परिसर के सामने आम का पेड़ लगाकर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पौधे लगाने की अपील किया गया। क्योंकि बिना जनसहयोग के इस अभियान को सफल नही बनाया जा सकता।