मानसिक स्वास्थ्य शिविर मानसिक रोगियों का उपचार, 185 मरीजों को दिया गया परामर्श

आज हर घर में कोई ना कोई किसी ना किसी कारण तनाव में हैं। तनाव में रहने से समस्याएं बढ़ रही है। हर मानसिक रोगी छोटी छोटी समस्या से जूझ रहा है। तनाव में रहने से समस्याएं बढ़ रही हैं।
 

शहाबगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगा कैंप

मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के राय ने किया शुभारंभ

काउंसलिंग और योग की भी दी गयी सलाह

चंदौली जिले के शहाबगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाई के राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मानसिक स्वास्थ्य शिविर में दूर दराज से आए 185 मरीजों की जांच करने के बाद 54 मानसिक रोगियों का उपचार किया गया और उन्हें निशुल्क दवा प्रदान की गई।इस दौरान जिले से आई चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का उपचार किया।

आपको बता दें कि शिविर में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वाई के राय ने बताया कि लोगों को मानसिक रोगों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। आज हर घर में कोई ना कोई किसी ना किसी कारण तनाव में हैं। तनाव में रहने से समस्याएं बढ़ रही है। हर मानसिक रोगी छोटी छोटी समस्या से जूझ रहा है। तनाव में रहने से समस्याएं बढ़ रही हैं। समस्या बहुत साधारण स्तर से शुरू होकर बाद में जटिल मानसिक रोग/ पागलपन का रूप ले लेती है। ऐसी समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर काउंसलिंग या योग के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है। आज बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में मानसिक दबाव का अनुभव किया जाता है इन्हें छुपाने के बजाय सामने लाकर इलाज कराएं । मानसिक रोगों से बचने के लिए हमें खान-पांच जीवन शैली में सुधार लाने की और नियमित रूप से योग को अपनाने की जरूरत है।

इस दौरान शिविर में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्साधिकारी डा निलेश मालवीय, डा. नितेश सिंह,डा अवधेश कुमार,डा कांति त्रिपाठी,डा रजनीश कुमार सिंह, मुकेश कुमार, फार्मासिस्ट श्रवण कुमार, चंद्र गुप्त,वार्ड ब्वाय हरिद्वार,एचीओ अमर सिंह,सीएचओ रुपम, अंजलि,श्वेता समेत तमाम चिकित्सक व रोगी मौजूद थे।