चकिया में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री का किया जोरदार स्वागत
 

चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित लक्ष्मी पैलेस लान में गुरुवार को भाजपा तथा भाजयुमो कार्यकर्ताओं का संयुक्त बैठक हुआ।
 

चकिया नगर पंचायत स्थित लक्ष्मी पैलेस लान में मीटिंग

भाजपा तथा भाजयुमो कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक

दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु गुरु का स्वागत
 

चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत स्थित लक्ष्मी पैलेस लान में गुरुवार को भाजपा तथा भाजयुमो कार्यकर्ताओं का संयुक्त बैठक हुआ। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु गुरु का भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रतीक पांडेय के नेतृत्व में चकिया नगर के सहदुल्लापुर तिराहे पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने माननीय मंत्री को फूल माला, अंग वस्त्र भेंटकर एवं मिठाई खिलाकर नगर में स्वागत सम्मान एवं उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं की जोरदार स्वागत से मंत्री जी प्रफुल्लित दिखे।

 इस दौरान आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिसमें उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया। बैठक के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हौसला आब्जाई करते हुए कहा कि कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की 400 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रतीक पांडेय,सोशल मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल, मंडल मंत्री दीपक चौहान,आशीष पाठक, शुभम पाठक,अनिल तिवारी , मुकेश चौबे , मुकेश पाठक,विपुल, राजू चौहान ,हिमांशु विश्वकर्मा, मौजूद रहे।