बेकाबू कार के बंपर में फंसकर 10 किलोमीटर तक घिसटता रहा युवक, चकिया के अनिल की दर्दनाक मौत
• कंबल वितरण के दौरान बड़ा हादसा
• युवक को 10 किमी तक घिसटा
• पुलिस लिखी कार का तांडव
• आक्रोशित ग्रामीणों का पुलिस पर हमला
• चंदौली के युवक की दर्दनाक मौत
नए साल के पहले दिन कंबल वितरण में भीषण हादसा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र में नए साल के पहले दिन एक अत्यंत हृदय विदारक घटना सामने आई है। गुरुवार को वर्ष 2026 के पहले दिन जब भुइली गांव के समीप अदलहाट-शेरवा मार्ग पर जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, तभी लखनऊ नंबर की एक तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई,। कार पर 'पुलिस' लिखा हुआ था, जिसने वहां मौजूद आधा दर्जन ग्रामीणों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आकस्मिक टक्कर ने खुशियों के माहौल को चीख-पुकार में बदल दिया, जिसमें कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली क्रूरता
हादसे के दौरान कार ने एक स्कूटी सवार युवक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि वह कार के पिछले बंपर में जाकर फंस गया। चालक ने कार रोकने के बजाय उसकी गति और बढ़ा दी और युवक को लगभग 10 किलोमीटर की दूरी तक सड़क पर घिसटता हुआ ले गया। सड़क से रगड़ खाने के कारण युवक के शरीर की स्थिति इतनी भयावह हो गई कि उसकी पीठ का हिस्सा पूरी तरह फट गया और कमर के नीचे का अंग पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सड़क पर मांस के लोथड़े बिखरे पड़े थे, जो इस दुर्घटना की विभीषिका को बयां कर रहे थे।
चंदौली के युवक की मौत और बहन घायल
मृतक की पहचान चंदौली जिले के चकिया अंतर्गत गणेशपुर निवासी 25 वर्षीय अनिल पुत्र बाबूलाल के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनिल अपनी 35 वर्षीय बहन लक्ष्मीना को स्कूटी से उसके ससुराल नौडीहा शेरवा छोड़ने जा रहा था, तभी रास्ते में वे इस बेकाबू कार की चपेट में आ गए। इस हादसे में अनिल की तो मौके पर ही तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी बहन लक्ष्मीना गंभीर रूप से घायल है, जिसे अन्य पांच घायलों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है,।
हंगामा और पुलिस चौकी में तोड़फोड़
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया। आरोपी चालक की इस संवेदनहीनता और पुलिस लिखी कार के शामिल होने की बात पर लोग उग्र हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने कानून-व्यवस्था को हाथ में लेते हुए पुलिस चौकी में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया और घायलों के समुचित उपचार का आश्वासन दिया। फिलहाल क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।