चकिया डिग्री कालेज में मिशन शक्ति तृतीय चरण के परामर्श सत्र एवं योग शिविर का हुआ आयोजन
 

सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति तृतीय चरण में शनिवार को परामर्श सत्र एवं योग संबंधित क्रियाकलाप का आयोजन
 

मिशन शक्ति तृतीय चरण के परामर्श सत्र

योग शिविर का आयोजन
 

 चंदौली जिले के चकिया स्थित सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति तृतीय चरण में शनिवार को परामर्श सत्र एवं योग संबंधित क्रियाकलाप का आयोजन डॉक्टर सरवन कुमार के निर्देशन में किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


   बता दें कि परामर्श सत्र की प्रभारी डॉ प्रियंका पटेल तथा डॉ अमिता सिंह के माध्यम से दहेज शिक्षा कानून व्यवस्था तथा आजीविका आदि से संबंधित प्रश्नों का निस्तारण कराया गया। वही हेल्थ क्लब की प्रभारी डॉक्टर कलावती ने सूर्य नमस्कार वृक्षासन ताड़ासन चक्रासन आदि योग संबंधित अभ्यास उपस्थित छात्र-छात्राओं को कराया।


   इस अवसर पर रमाकान्त गौड़, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, बिंदु कुमार, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ शमशेर बहादुर  विष्णु प्रकाश शुक्ला आदि शिक्षक तथा कुमारी ऐश्वर्या, मंजू मौर्य, आकांक्षा जायसवाल, सोनम मौर्या, आंचल, चंचल, अनिता जायसवाल, अंजलि केशरी, साक्षी राजपूत, अरशद अली, मोहित राजपूत, हिमांशु विश्वकर्मा सहित तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। जनसंपर्क एवं संबंधित कार्य डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा संपन्न किया गया।