परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न, विधायक ने बढ़ाया हौसला

हार और जीत सिक्के के दो पहलू की तरह है इस लिए बच्चों को घबराना नहीं चाहिए बल्कि और कड़ी मेहनत के साथ प्रयास करना चाहिए। क्योंकि हार ही जीतने की प्रेरणा देता है।
 

कार्यक्रम में बोले चकिया विधायक

खेल से मन मस्तिष्क होता है स्वस्थ

विधायक कैलाश आचार्य ने खेल को प्रोत्साहित करने पर दिया जोर

चंदौली जिले में शहाबगंज परिषदीय विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता मंगलवार को अमांव गांव स्थित बाबा मुरलीधर खेल मैदान पर आयोजित किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने फीता काटकर व मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहां कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार और जीत सिक्के के दो पहलू की तरह है इस लिए बच्चों को घबराना नहीं चाहिए बल्कि और कड़ी मेहनत के साथ प्रयास करना चाहिए। क्योंकि हार ही जीतने की प्रेरणा देता है।

इस दौरान खो -खो, कबड्डी,दौड़, वालीबाल सहित जिमनास्ट की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जूनियर स्तर की दौड़ में 600 मीटर में शहाबगंज पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज की सोनम कुमारी प्रथम,कम्पोजिट विद्यालय उसरी की छात्रा कृतिका तिवारी द्वितीय व कम्पोजिट विद्यालय विलासपुर की छात्रा आंचल पाल तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय जेंगूरी का छात्र समीउल्लाह अंसारी प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज का छात्र अवैश हसन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। दौड़ 400 मीटर में बालिका में कम्पोजिट विद्यालय बरांव की छात्रा खुशबु चौहान प्रथम व कम्पोजिट विद्यालय भोड़सर की छात्रा निशा यादव को द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदूपुर की छात्रा स्वाति पाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

200मीटर दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय बरांव की छात्रा श्वेता कुमारी प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज की छात्रा सोनम साहनी को द्वितीय स्थान व कम्पोजिट विद्यालय करनौल की छात्रा सांची आनंद तृतीय स्थान पर रही। 100मीटर दौड़ में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शहाबगंज की छात्रा सोनम साहनी प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मालदह की छात्रा खुशी चौबे द्वितीय व कम्पोजिट विद्यालय करनौल की छात्रा सांची आनंद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्राथमिक वर्ग 400 मीटर बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय बरांव का छात्र तेज बहादुर यादव प्रथम,कम्पोजिट विद्यालय विलासपुर का छात्र आशु यादव व प्राथमिक विद्यालय शाहपुर का छात्र निशांत यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 50 मीटर बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय शाहपुर का छात्र निशांत यादव प्रथम,कम्पोजिट विद्यालय जिगना का छात्र आयुष कुमार को द्वितीय व कम्पोजिट विद्यालय रोहाखी का छात्र अंकित कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

100 मीटर में कम्पोजिट विद्यालय बरांव का छात्र तेज बहादुर को प्रथम,कम्पोजिट विद्यालय करनौल का छात्र राजन को द्वितीय व कम्पोजिट विद्यालय जिगना का छात्र आयुष कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।200मीटर में कम्पोजिट विद्यालय करनौल का छात्र राजन कुमार को प्रथम, कम्पोजिट विद्यालय बरांव का छात्र तेज बहादुर यादव को द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय शाहपुर का छात्र निशांत को तृतीय स्थान मिला।

इस अवसर अनिल तिवारी, रिंकू विश्वकर्मा,अजय सिंह सपना, अच्युतानंद त्रिपाठी, भुपेंद्र सिंह,मनोज तिवारी, अखिलेश यादव, लक्ष्मी सिंह, चंचल मौर्य, सत्येंद्र सिंह,केशरी नंदन जायसव,विजयी सोनकर, संजय सिंह,उषा सिंह, विकास यादव,शमद अली, मेराज एकराम प्रमोद गौतम संतोष त्रिपाठी, मनोज तिवारी सतेन्द्र सिंह धन्यवाद ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने किया।