विधायक कैलाश खरवार आचार्य और छत्रबली सिंह ने किया टीन शेड तथा चबूतरे का किया लोकार्पण
​​​​​​​

 पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि बाबा बनवारी दास के मंदिर पर प्रतिवर्ष वार्षिक श्रृंगार भजन कीर्तन होता रहा है, और भारी संख्या में श्रद्धालु आते रहे हैं।
 

चकिया में बाबा बनवारी दास के समाधि स्थल आयोजन

वार्षिक श्रृंगार के दौरान टीन शेड तथा चबूतरे का किया लोकार्पण

समाधि स्थल पर मत्था टेककर भक्तों ने लिया प्रसाद 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत कौड़िहार के लतीफशाह में बाबा बनवारी दास का वार्षिक श्रृंगार एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। बाबा के वार्षिक श्रृंगार में पहुंचे विधायक कैलाश खरवार आचार्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह तथा ब्लॉक प्रमुख गीता देवी ने सबसे पहले बाबा के समाधि स्थल पर मत्था टेका तथा पूजा अर्चन किया। वहीं भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

 उसके बाद मंदिर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मनरेगा के तहत जिला पंचायत निधि से 9 लाख 97 हजार की लागत से बने टीन सेट और चबूतरे का लोकार्पण विधायक कैलाश आचार्य तथा जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट किया।

विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि लतीफशाह में कर्मनाशा नदी के तट पर बाबा बनवारी दास का तपोस्थली रहा है। जहां वर्षों से श्रद्धालु आकर मत्था टेकते और पूजन अर्चन करते चले आ रहे थे। लेकिन मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बैठने तक की व्यवस्था नहीं थी। जिसके लिए जिला पंचायत निधि से टीन सेट तथा चबूतरे का निर्माण कराकर मंदिर को भव्यता प्रदान किए जाने का काम किया गया है। जिससे अब यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा अर्चन करने मैं किसी प्रकार का व्यवधान नहीं होगा।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने कहा कि बाबा बनवारी दास के मंदिर पर प्रतिवर्ष वार्षिक श्रृंगार भजन कीर्तन होता रहा है, और भारी संख्या में श्रद्धालु आते रहे हैं। जिसका जीर्णोद्धार करने से मंदिर पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान होगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर, ग्राम प्रधान अशोक यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा, श्यामजी सिंह, मुन्नू सिंह, अक्षयवर्मा, मनोज श्रीवास्तव, अनीश पटेल, चंदन सेठ, दिव्यांश केशरी, प्रिंस गुप्ता, आशीष पाठक, सहित तमाम लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।