विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने किया ध्वजारोहण, विद्यालय परिसर में हुए इंटरलॉकिंग का किया लोकार्पण
सिकंदरपुर में विधायक कैलाश खरवार आचार्य
कमलाचन्द्र इण्टरनेशनल स्कूल में मां सरस्वती की झांकी रही मनमोहक
अमृत काल में हो रहे महोत्सव पर चर्चा
चंदौली जिला के सिकंदरपुर में विधायक कैलाश खरवार आचार्य चकिया के खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान सीमा गुप्ता तथा राष्ट्रीय सेवा विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजना महान ने ग्राम पंचायत द्वारा राष्ट्रीय सेवा विद्यालय में बनाए गए इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश और अमृत काल महोत्सव मे सारा देश उत्सव मना रहा है और हम सब उसके भागीदार बन करके गौरवान्वित महसूस करते हैं।
इसके पूर्व विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने विद्यालय में ध्वजारोहण किया। कहा कि आज पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश घर-घर तिरंगा कार्यक्रम मना रहा है। हमारा देश उन्नति की ओर जा रहा है। देश की उन्नति में हम सभी की सहभागिता जरूरी है अपने कर्तव्य के प्रति हम जागरूक होकर के राष्ट्र की सेवा करें। इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एकांकी झांकी की भी उन्होंने भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा बच्चों के भविष्य की मंगल कामना हेतु आशीर्वचन भी दिया।
कार्यक्रम में डॉक्टर गीता शुक्ला, भरत सिंह पटेल, शीतला प्रसाद केशरी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश गुप्ता, विजय पुरवा प्रधान हसम तुल्लाह, भूतपूर्व प्रधान राजीव पाठक, जनार्दन सिंह, लक्ष्मण सिंह, विद्याधर शर्मा, विधायक प्रतिनिधि केशव मूर्ति, विश्राम सिंह, देशराज पटेल, मूलचंद मौर्य, विजय चौरसिया, हीरालाल यादव, संतोष कुमार मौर्य, संतोष कुमार जायसवाल, दीपक रस्तोगी, प्रदीप गिरी, दीपक गिरी, राजकुमार जायसवाल, रामा सिंह पटेल, अभय सिंह मौर्य, बृजेश सिंह के अलावा सुरेंद्र, सिमरन, रीमा पाल, सोनम, आशा सहित कई शिक्षक तथा तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार विश्वकर्मा ने तथा कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद ज्ञापन ब्लाक प्रमुख शम्भूनाथ यादव किया।
इसी क्रम में कमला चंद इंटरनेशनल स्कूल उसरी में स्वतंत्रता दिवस पर प्रबंध निदेशक सतीश पांडेय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा वीणा वादिनी मां सरस्वती की झांकी देशभक्ति से ओतप्रोत गीत नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर सन्तोष पांडेय,अशोक पांडेय, नीलम पांडेय, रितु पांडेय, ममता पांडेय सहित कई शिक्षक अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्तोष पांडेय संचालन कालेज के शिक्षक जोगी मौर्या ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विकास पांडेय ने किया।