विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने प्राथमिक विद्यालय तियरा का किया औचक निरीक्षण

औचक निरीक्षण में विद्यालय की व्यवस्था देखकर विधायक हुए प्रसन्न
सब कुछ अप टू डेट पाए जाने पर शिक्षकों को दिया बधाई
बच्चों के सही उत्तर देने पर विधायक ने किया प्रोत्साहित
चंदौली जिला के चकिया विधायक कैलाश खरवार आचार्य में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय तियरा का औचक निरीक्षण किया। जहां शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, बच्चों की शिक्षा में पारदर्शिता देखकर काफी प्रसन्नचित नजर आए। विद्यालय की ओर से विधायक जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
आपको बता दें कि विधायक कैलाश आचार्य ने विद्यालय के स्मार्ट क्लास तथा प्रयोगशाला कक्ष का भी निरीक्षण किया। एवं कक्षा 1 से 5 तक के अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों से सवाल पूछे। विद्यालय के बच्चों ने विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही सही जवाब दिए जाने पर वह उन्हें आगे बढ़ाने की लिए प्रोत्साहित किया।
इसके अलावा परिसर में साफ सफाई, समुचित व्यवस्था, मिड डे मील के तहत पकाए जाने वाले भोजन में सब कुछ ठीक-ठाक पाए जाने पर वह काफी खुश नजर आए। उन्होंने प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के शिक्षकों को कार्यों के प्रति पूरी लगनशीलता से कार्य करने पर उन्हें बधाई दिया।
इस अवसर पर सत्यनारायण, भाजपा मंडल मंत्री निखिल सिंह, रवि शंकर, परितोष गुप्ता, सहित प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक मौजूद रहे।