शहाबगंज कस्बे में आयोजित हुआ मोहर्रम का तीजा, कई गांवों के लोग रहे मौजूद
शहीदों की याद में तीजा कार्यक्रम का आयोजन
हैदरी अंजुमन कमेटी शहाबगंज ने किया आयोजन
इमाम हुसैन की चेतना को जगाने पर दिया गया जोर
चंदौली जिले के शहाबगंज विकास खंड में हैदरी अंजुमन कमेटी शहाबगंज द्वारा मोहर्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को देरशाम इमाम हुसैन और कर्बला के 72 शहीदों की याद में तीजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए कलाकारों ने कर्बला के शहीदों की याद में मसाएब पेश किया।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें हर स्थिति में अपनी ईमानदारी और धर्म के प्रति निष्ठा बनाए रखनी है। उन्होंने कहा कि करबला की लड़ाई आज भी जारी है। भ्रष्टाचारी और दुष्ट लोग आज भी हैं, लेकिन हमें इमाम हुसैन की चेतना को जगाना है। हमें अपने आप को त्याग के लिए तैयार रखना है और अपनी ईमानदारी और धर्म के प्रति निष्ठा बनाए रखनी है।
अतिथियों का स्वागत हैदरी अंजुमन कमेटी के सदस्य और सपा नेता महमूद आलम द्वारा किया गया। मजलिस के बाद हैदरी अंजुमन कमेटी शहाबगंज, शेरे अंजुमन कमेटी अमरसीपुर, अंजुमन गरीब नवाज बडगांवा, अंजुमन गुलजारे पंजतन डिग्घी और अंजुमन कमेटी हैदरिया तकियापर द्वारा नौहाख्वानी और सीनाजनी की गई। कार्यक्रम देर रात तक चला।
इस मौके पर सपा नेता मुश्ताक अहमद, प्रधान सिरताज अहमद, बिरुद्दीन, अय्याज अहमद, इसरार मास्टर, अयूब शाहिद, काजू, सलमान, रौनक अली, बबलू शर्मा, महताब, साकिब, राकिब, राजू, तुफैल, फुजैल, गुड्डू आदि मौजूद थे।